OTP देकर मोबाइल नंबर कराया पोर्ट… और उड़ गए बैंक से लाखों रुपए, बिहार में इस दुकानदार ने मिनटों में खाली कर दिया पूरा अकाउंट

Cyber Crime: बिहार में मोबाइल नंबर पोर्टिंग के नाम पर साइबर ठग ने एक शख्स के खाते से 3.73 लाख रुपये उड़ा लिए. आरोपी ने OTP लेकर नंबर अपने नाम कराया और बैंक से पैसा निकाल लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

By Anshuman Parashar | July 9, 2025 10:05 PM
an image

Cyber Crime: बिहार के अररिया जिले में एक बेहद चौंकाने वाले साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है. आरोपी राकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो मोबाइल नंबर पोर्ट करवाकर लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा देता था. उसने एक ही व्यक्ति के खाते से 3,73,812 रुपए की निकासी कर दी थी.

OTP से खेल और नंबर पोर्ट का जाल

पुलिस के अनुसार, राकेश ने मानिक चंद साह नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर पोर्ट करवा लिया. उसने ग्राहक का भरोसा जीतकर OTP प्राप्त किया और मोबाइल नंबर को अपने नाम पर करवा लिया. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से एक्सिस बैंक खाते में लॉगिन कर लाखों की रकम उड़ा ली. रकम निकालने के बाद राकेश ने इससे बंधन बैंक का लोन चुकाया और बाकी पैसों का इस्तेमाल व्यक्तिगत जरूरतों के लिए कर लिया.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को राकेश के पास से बरामद हुए कई दस्तावेज

  • 20,000 रुपए नकद
  • एक लैपटॉप
  • 13 आधार-पैन कार्ड
  • 6 पासबुक, 5 चेकबुक, 6 एटीएम कार्ड
  • 2 अलग-अलग पैन कार्ड (एक ही नाम से)

शिकायत के 14 दिन बाद मिली सफलता

16 जून 2025 को मानिक चंद साह ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि 30 मई से 2 जून के बीच उनके खाते से लाखों रुपये गायब हो गए. साइबर डीएसपी राजिया सुल्ताना के नेतृत्व में बनी टीम ने तकनीकी जांच के बाद आरोपी को पकड़ लिया.

मोबाइल चार्ज देने गया और अकाउंट लुट गया

पूछताछ में आरोपी राकेश ने बताया कि वह दुकान चलाता है. एक दिन मानिक चंद साह ने मोबाइल चार्ज करने के लिए दुकान पर दिया, इसी दौरान उसने चुपके से SIM नंबर नोट कर लिया और पोर्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी. इसके बाद ओटीपी लेकर नंबर अपने नाम करवा लिया. एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि इस फ्रॉड में राकेश के दो साथी और शामिल हैं, जिनकी पहचान हो गई है और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

Also Readपटना एयरपोर्ट पर टेकऑफ और लैंडिंग में अब नहीं होगी देरी! नया टैक्सी ट्रैक बदलेगा पूरा सिस्टम, जानें क्या होगा फायदा

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version