बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर किया रक्तदान

लायंस क्लब ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 14, 2025 7:05 PM
feature

फारबिसगंज. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर लायंस क्लब फारबिसगंज ने शहर के जीओ कार्यालय में शनिवार को स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस मौके पर मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित हुए लायंस क्लब के पदाधिकारियों में जिला वेक्टर बॉन डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ एमपी गुप्ता, डॉ मो अतहर, डॉ संजीव कुमार यादव, लायंस क्लब के अरुण कुमार सिंह, आरके ऑटो के प्रोपराइटर लक्षमण शर्मा, जेएम मोटर्स के प्रोपराइटर अमित शर्मा, जीईओ के एफसीएनओ प्रभात ठाकुर, अमरेंद्र कुमार,सैय्यद मेराज सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर रक्तदान किया. मौके पर स्थानीय लायंस क्लब के ब्लड सेंटर के डॉ शंभु सिंह, डॉ चेतन राज, एलटी राघव मिश्रा, रोबिन सिंह, मो रईस, दिव्यांश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर में पहुंच कर रक्तदान करने वाले लोगो का रक्त के ग्रुप आदि के जांच की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद रक्तदान कराया. कहा कि 07 जून से 14 जून तक विश्व रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.11

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version