घर में घुसकर पति के सामने विवाहिता को मारी गोली, हालत गंभीर

पुलिस कर रही मामले की जांच

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 16, 2025 8:03 PM
an image

मां सहित चार अपराधियों पर गोली मारने का आरोपदो वर्ष पूर्व जीजा से भाग कर रचाई थी शादी

फोटो-1-घायल महिला.फोटो-2-घायल महिला का पति.

प्रखंड क्षेत्र के खाब्दह पंचायत के वार्ड संख्या चार जोगीपुर गांव में गुरुवार देर रात्रि पति के साथ घर में सोई 20 वर्षीय विवाहिता को पति के सामने गोली मार दी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर है. परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद रेफर कर दिया. महिला का पूर्णिया के अस्पताल में गंभीर स्थिति में इलाज जारी है. नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. घायल में खाब्दह वार्ड संख्या चार जोगीपुर निवासी 20 वर्षीय पल्लवी कुमारी पति मुकेश कुमार मंडल है. महिला फारबिसगंज के गढ़हा निवासी सकलदेव मंडल के पुत्री है जिसने अपने जीजा से ही दो वर्ष पूर्व शादी रचाई थी. शादी रचाने के बाद बड़ी बहन ने पति पर न्यायालय मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जीजा से शादी रचाने के बाद मायके वाले आक्रोशित थे. इसको लेकर घायल महिला की मां ने ही आक्रोशित होकर गुरुवार रात्रि चार अपराधियों के साथ घर में घुसकर अपने पुत्री को दो गोली मारी. जो एक गोली छाती व एक गोली पंजरा में लगने से विवाहित गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद से क्षेत्र के लोग अचंभित हैं लोग यह कह रहे हैं कि आखिर मां ने ही आपने पुत्री पर क्यों चलवाई गोली. आखिर दामाद को क्यों नहीं मारी गोली. वहीं पुलिस ने घायल महिला की आरोपित मां व पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि घायल महिला के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं घायल महिला की मां व पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

जीजा से भागकर शादी रचना पल्लवी को पड़ा महंगा

नरपतगंज. अपने जीजा से भागकर दो वर्ष पूर्व शादी रचाना पल्लवी को काफी महंगा पड़ गया. जबकि जीजा से शादी रचाने के बाद पहले तो बड़ी बहन प्रियंका ने पति व बहन पर न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया. फिर उसके बाद आक्रोशित मां ने ही अपने चार सहयोगी के साथ मिलकर दामाद के सामने पुत्री की हत्या करवाने को लेकर गोली चलाई. इसके बाद पल्लवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जो अस्पताल में जिंदगी से जूझ रही है. घटना के बाद जहां क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं लोग तरह-तरह के बातें कर रहे हैं. मालूम हो कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाब्दह पंचायत के वार्ड संख्या 04 जोगीपुर गांव में गुरुवार देर रात्रि पति के साथ घर में सोई 20 वर्षीय विवाहिता को पति के सामने गोली मार कर घायल करने की घटना करवाने का आरोप सगी मां पर ही लग रहा है. जबकि घायल महिला अस्पताल में जिंदगी से जूझ रही है. इस मामले में फारबिसगंज प्रखंड के गढ़हा निवासी सकलदेव मंडल की पहली पुत्री प्रियंका देवी की शादी नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाब्दह पंचायत के वार्ड संख्या 04 जोगीपुर निवासी शिलानाथ मंडल के पुत्र मुकेश मंडल के साथ 2015 में हुई थी. शादी होने के बाद पहली बेटी को दो संतान भी है. लेकिन शादी के बाद सकलदेव मंडल की दूसरी पुत्री पल्लवी कुमारी अपने जीजा के साथ घर पर रहने लगी थी. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. 2023 में दामाद मुकेश कुमार ने अपनी साली के साथ भाग कर शादी कर ली. जम्मू कश्मीर में रहने लगा. इस दौरान पहली पत्नी का लगाव पति से कम होने लगा. धीरे-धीरे आपसी रंजिश बढ़ने लगी. जिस कारण पहली पत्नी न्यायालय में जाकर अपने पति पर मुकदमा दर्ज करवा दी. जिसके बाद आक्रोशित उसकी मां ने साजिश रच कर गुरुवार को नरपतगंज स्थित अपने बेटी के घर पहुंच कर अपने सहयोगियों के साथ घर में घुसकर बेटी पर गोली चलाकर जानलेवा हमले की घटना को अंजाम दें डाला. सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल को अस्पताल पहुंचाया. आरोपी महिला फारबिसगंज के गढ़हा स्थित अपने घर से हिरासत में लिया. जहां पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना को लेकर कई तरह की बातें चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मामले में आरोपी महिला सहित दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version