22 लाख लूट मामले का मास्टर माइंड गिरफ्तार

किराना दुकान में डकैती कांड का आरोपित गिरफ्तार

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 16, 2025 8:27 PM
an image

जिला के टॉप टेन अपराधियों में शामिल 25 हजार का इनामी अंतर-जिला अपराधी पूर्णिया से गिरफ्तार अररिया. फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मार्केटिंग यार्ड स्थित एक किराना दुकान में गत फरवरी में हुई भीषण डकैती कांड का मास्टर माइंड 25 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी अब्दुल रज्जाक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसको लेकर एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर गिरफ्तार इनामी अपराधी की विस्तृत जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गत 28 फरवरी 2025 को बाजार बाजार समिति फारबिसगंज स्थित स्थानीय वार्ड संख्या 05 निवासी ललित कुमार राठी पिता स्व रामेश्वर लाल राठी के धनराज बालचंद नामक किराना दुकान में 10 से 12 अज्ञात अपराधियों ने गल्ला से 16 लाख रुपये सहित मेसर्स गौतम भंडार नामक दुकान से 06 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें फारबिसगंज थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 113/25 के तहत अनुसंधान शुरू किया. फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में फारबिसगंज शहर को सील करते हुए घटना के बाद फरार अपराधियों के भागने की दिशा में सघन वाहन चेकिंग चलाया गया. फारबिसगंज थाना पुलिस को पोस्ट ऑफिस चौक के पास से पुलिस चेकिंग को देखकर दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध लोग भागकोहलिया की ओर भागने लगे. वहीं चेकिंग टीम के द्वारा दोनों बाइक पर भाग रहे चार संदिग्ध व्यक्ति को खदेड़ कर हवाई अड्डा फील्ड में घेरा में लिया गया. पुलिस से घिरता देख दोनों बाइक पर सवार चारों संदिग्ध हवाई अड्डा फील्ड के खाली जगह व अंधेरे का लाभ उठाकर तीन संदिग्ध भागने में सफल रहा. वहीं पूर्णिया निवासी एक अपराधी को हथियार के साथ मौजूद पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. लूटकांड के बाद एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में की सफलता हासिल एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि लूटकांड के बाद भाग रहे चार अपराधी में एक अपराधी को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. अपराधी पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना अंतर्गत जानकीनगर चोकरा निवासी मनोज कुमार साह (55) पिता स्व बृजबिहारी को घटना में प्रयुक्त 01 सेमी ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल, 01 लोडेड कट्टा, 01 लोडेड मैगजीन के साथ कुल 11 गोली व दो बाइक के साथ स्थानीय पुलिस पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपराधी मनोज कुमार साह से जब पूछताछ की तो उन्होंने हवाई अड्डा फील्ड से भागे अपने तीनों साथियों के अतिरिक्त अन्य साथियों के साथ मार्केटिंग यार्ड में हुए डकैती के कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इस संदर्भ में फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 113/25 के तहत आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार मनोज कुमार साह को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अभियुक्त मनोज कुमार साह से पूछताछ के आधार पर मार्केटिंग यार्ड में हुई डकैती की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया. एसआइटी ने घटना के बाद आठ अपराधियों को किया गिरफ्तार एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट की रकम बरामदगी के लिए उनके निर्देश पर विशेष एसआइटी का गठन करने पर अभी तक उक्त कांड में अपराधी रंजन यादव, मो कादिर, मो आशिक, राहुल कुमार, मोनू शर्मा, मो उसमान उर्फ फिच्चा, मो सुभान मियां, मो सरफराज आदि को जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र से विभिन्न तिथियों को गिरफ्तार कर कर लूटे गये रूपये, घटना में प्रयुक्त हथियार व गोली, घटना में प्रयुक्त बाइक आदि के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. साथ ही 09 अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद लूटकांड का मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मास्टर माइंड का है लंबा है आपराधिक इतिहास एसपी ने बताया कि गिरफ्तार इनामी अंतर-जिला अपराधी का आपराधिक इतिहास लंबा है. जिले के टॉप 10 में शामिल अपराधी की लिस्ट में अब्दुल रज्जाक सबसे ज्यादा उम्र 63 वर्षीय मोस्ट वांटेड अपराधी रहा है. फारबिसगंज थाना कांड संख्या 113/25, 559/17, 555/08, 187/09, फुलकाहा थाना कांड संख्या 169/24, सिमराहा थाना कांड संख्या 64/25, 655/22, जोगबनी थाना कांड संख्या 160/08 व 191/09 में अब्दुल रज्जाक का आपराधिक इतिहास रहा है. साथ ही गिरफ्तार अपराधी अब्दुल रज्जाक का अररिया व पूर्णिया जिला आदि जगहों में अन्य आपराधिक इतिहास है. इस गिरफ्तारी में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष पुअनि सत्येंद्र कुमार गुप्ता, पुअनि राजनंदिनी सिन्हा सहित पुअनि त्रिपुरारी कुमार शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version