अररिया. पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर वार्ड चार में घरेलू विवाद के कारण मंगलवार को अधेड़ संतलाल मंडल ने विषपान कर लिया. वे जब अचेत होने लगे तो परिजनों को मामले की जानकारी हुई. आनन-फानन में उनको सदर अस्पताल अररिया लाया गया. उनका इलाज डॉ अविनाश कुमार की देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक अधेड़ की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मामले की सूचना थाने को भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .