Bihar News: अररिया में खनन और जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल

Bihar News: अररिया जिला के फारबिसगंज क्षेत्र के रामपुर उत्तर पंचायत से होकर बहने वाली पूर्णिया केनाल की नहर में गुरुवार को मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर खनन विभाग और जल संसाधन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाने की कोशिश की, तभी 50 से 70 अज्ञात लोगों की भीड़ ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया और जब्त किए गए ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाकर ले भागे.

By Paritosh Shahi | April 17, 2025 3:41 PM
an image

Bihar News: अररिया में हुए इस हमले में खनन इंस्पेक्टर मो. अरमान के साथ होमगार्ड के जवान सनोज कुमार मंडल, बरुण कुमार सरदार, संजय कुमार विश्वास और उपेंद्र यादव घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया. टीम में शामिल सिंचाई प्रमंडल बथनाहा के सहायक अभियंता संजीव कुमार और कनीय अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी घटना के बाद आदर्श थाना फारबिसगंज पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

खनन इंस्पेक्टर ने हमला पर क्या कहा

खनन इंस्पेक्टर मो. अरमान ने बताया कि बथनाहा सिंचाई प्रमंडल द्वारा लगातार सूचना दी जा रही थी कि रामपुर उत्तर पंचायत के पास 12 आरडी नहर से मिट्टी का अवैध खनन कर उसकी खरीद-बिक्री की जा रही है. इस सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी की योजना बनाई गई थी. छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर जब्त किया गया, लेकिन ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. जब टीम ट्रैक्टर को थाना ला रही थी, तभी भीड़ ने हमला कर दिया. घायल होमगार्ड के जवानों का इलाज अररिया सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

थानाध्यक्ष क्या बोले

इस संबंध में आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी टीम पर हमले की सूचना मिली है. खनन विभाग की ओर से आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: पटना DM ने सभी होटलों के जांच का दिया निर्देश, फिर सूची होगी तैयार, जानें मामला

प्रशासन सख्त, जल्द होगी कार्रवाई

राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का विषय है. दोषियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया जायेगा. अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version