मंत्री ने सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय पांडेय ने किया

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 30, 2025 7:20 PM
an image

सिकटी. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में 06 से 18 आयु वर्ग के बालकों का तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार मंत्री विजय कुमार मंडल व डीएम अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करते हुए की. कार्यक्रम में एडीएम अजय कुमार ठाकुर, सीओ मनीष कुमार चौधरी, आरओ सतीश कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में डीएम ने आपदा प्रबंधन मंत्री को शॉल देकर सम्मानित किया. वहीं एडीएम ने डीएम को शॉल देकर सम्मानित किया गया. आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा के बाढ़ के समय हम तैर कर किस तरह अपनी जान बचायें. साथ ही दूसरों की रक्षा करें. इस कारण विभागीय मंत्रणा के बाद सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है. साथ ही सुखाड़ के लिए विभाग ने 100 करोड़ की स्वीकृति दी है. हमारे मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों के लिए पेंशन की राशि 400 से 1100 कर दिया गया. जबकि बिजली उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री किया गया है. पीएम आवास योजना में जबतक लोगों को आवश्यकता होगी आवास का लाभ बारी बारी से मिलेगा. कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय पांडेय ने किया. इस मौके पर पूर्व प्रमुख मो कमरुज्जमा, सिकटी मंडल अध्यक्ष गणेश शंकर राय, वरिष्ठ भाजपा नेता दयानंद मंडल, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेंद्र विश्वास, बरदाहा मंडल अध्यक्ष कुमोद झा, हरेंद्र नारायण सिंह जिला अध्यक्ष भाजयुमो दिव्यमूर्ति संदीप, उप प्रमुख लखीचंद प्रामाणिक, प्रखंड अध्यक्ष जदयू भवेश कुमार राय, अजय मंडल, सुमन झा, ललित सिंह, बाजारू सिंह, पूर्व मुखिया प्रवीण मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, महेंद्र ततमा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version