जोकीहाट. सोमवार को नगर पंचायत जोकीहाट में ताजिया जुलूस में शामिल शरारती तत्वों ने आधा दर्जन दुकानों में तोडफोड़ की. इसके अलावा बिहार ग्रामीण बैंक के निकट घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप वार्ड पार्षद सत्यनारायण यादव ने लगाया. पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि नगर पंचायत जोकीहाट के कर्बला मैदान से लौटकर ठेंगापुर की ओर जा रहे जंगियों ने आधा दर्जन दुकानों में लाठी डंडे से दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जंगियों ने लाठी व फरसा से हमला कर किराना दुकान व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों के शटर का ताला, बिजली का मीटर तोड़ दिया. जिससे व्यवसायी आक्रोशित होकर हंगामा करने पर उतर आये. बताया गया कि सुरेंद्र यादव के इलेक्ट्रॉनिक दुकान व परमेशवर साह का किराना दुकान के अतिरिक्त एसबीआइ सीएसपी के शेड पर लाठी बरसाई गयी. दुकानदारों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक जंगियों ने रूककर उत्पात मचाया. उधर बिहार ग्रामीण बैंक के निकट भी कुछ लोगों व महिलाओं के साथ मारपीट की घटना की बात पीडितों ने बताया. वहीं विलंब से पहुंची पुलिस अधिकारियों को भी दुकानदारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. इस घटना में जो भी शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है जो भी दोषी होंगे जल्द ही उनकी धर पकड़ पुलिस करेगी. घटना के बाद से दुकानदारों में आक्रोश है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें