प्रसव के बाद प्रसूता की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 13, 2025 8:41 PM
feature

फारबिसगंज. प्रखंड के खैरखां पंचायत स्थित एचडब्ल्यूसी में शुक्रवार को एक प्रसव पीड़िता का सामान्य प्रसव होने के उपरांत जच्चा-बच्चा के सुरक्षित घर लौट जाने के बाद अचानक प्रसव पीड़िता की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन में कोहराम मच गया. मृतका 29 वर्षीय सोनी देवी पति धर्मेंद्र कुमार दास प्रखंड के बोचाभाग वार्ड संख्या 06 की निवासी है. जानकारी मुताबिक प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा सोनी देवी को एचडब्ल्यूसी खैरखां ले गये थे. जहां सफलता पूर्वक उनका सामान्य प्रसव हुआ. प्रसव के उपरांत जच्चा-बच्चा को एचडब्ल्यूसी से छु्ट्टी दे दी गयी. घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद सोनी देवी की सेहत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज लाया. अनुमंडल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि नवजात के स्वस्थ होने की बात की जा रही है. सोनी देवी की मौत के बाद परिजनों ने प्रसव के दौरान एचडब्ल्यूसी में स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. मृतका का शव परिजन घर लेते गये. जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रदीप कुमार मंडल सहित गांव के अन्य गणमान्य पीड़ित परिजनों घर पहुंचे कर उन्हें सांत्वना दी. इस मामले में फारबिसगंज पीएचसी के प्रभारी डॉ राजीव बसाक ने कहा कि प्रसव पीड़िता का एचडब्लूसी खैरखां में शुक्रवार को सुरक्षित तरीके से सामान्य प्रसव हुआ था. प्रसव के उपरांत जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ थे. परिजन एचडब्ल्यूसी से छुट्टी करा कर जच्चा-बच्चा को अपने घर ले गये. घर में कैसे प्रसव पीड़िता की तबीयत बिगड़ी, क्या हुआ कैसे उसकी मौत हो गयी. यह परिजन ही बता सकते हैं.20

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version