मां का दूध बच्चे के लिए अमृत समान

पीएचसी से जागरूकता टीम को किया रवाना

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 2, 2025 6:35 PM
an image

कुर्साकांटा. विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा से टीम को रवाना किया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने कहा कि नवजात शिशु की सुरक्षा, मृत्यु दर में कमी लाने, शिशुओं के समुचित शारीरिक, मानसिक विकास, कुपोषण से बचाव व माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 01 अगस्त से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस मनाया जाता है. पीएचसी प्रभारी ने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीम को भेजा गया है. टीम नवजात शिशु वाले घरों में जाकर शिशु की माता को स्तनपान को लेकर जागरूक कर रहे हैं. इस मौके पर बीएचएम अबू सूफियान अली, बीसीएम संदीप कुमार मंडल, फार्मासिस्ट चंद्रजीत सिंह बेदी, ओमप्रकाश महरान, डाटा एंट्री ऑपरेटर नीतीश अलबेला, एएनएम मनीषा कुमारी, सुमन कुमारी, ब्यूटी कुमारी, अलका कुमारी, रूपम कुमारी, कुमारी रश्मि रूबी, रश्मि कुमारी व सुजाता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version