
फारबिसगंज. स्थानीय सरयू मिश्र संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य रूपेश झा व उनकी धर्म पत्नी संगीता झा को उनकी संगीत विधा में उल्लेखनीय कार्य व प्रदर्शन के लिए पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के द्वारा भारती मंडन मिश्र स्मृति संगीत सम्मान से सम्मानित किया गया. मंच के अध्यक्ष बाल साहित्यकार हेमंत यादव, उपाध्यक्ष अरविंद ठाकुर, संस्थापक बिनोद कुमार तिवारी व सेवानिवृत बीइओ प्रमोद कुमार झा ने उन्हें अपने हाथों से अंग वस्त्र धार्मिक व साहित्यिक पुस्तकें आदि भेंट सम्मानित किया. यह सम्मान दंपती के शिव मंदिर रोड स्थित आवास सह संगीत महाविद्यालय परिसर में पहुंच कर प्रदान किया गया. मौके पर दंपति रूपेश झा व संगीता झा ने क्लब के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके इस संगीत महाविद्यालय में बच्चे बच्चियों को गायन व वादन की शिक्षा दी जाती है. उनके संगीत महाविद्यालय में संगीत की शिक्षा पा कर बहुत से बच्चे बच्चियां देशभर में नाम कमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि वे अधिक से अधिक बच्चे बच्चियों को संगीत की शिक्षा देकर संगीत के क्षेत्र में स्थापित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है