नीतीश ने किया बिहार का चौतरफा विकास

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव का किया स्वागत

By PRAPHULL BHARTI | June 16, 2025 6:34 PM
an image

अररिया. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा का सोमवार को अररिया पहुंचने पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. अररिया आने के क्रम में गैय्यारी में जिला परिषद अध्यक्ष, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जद नेत्री शगुफ्ता अजीम व उनके समर्थकों ने माला पहनाकर सम्मानित किया. अररिया सर्किट हाउस पहुंचने पर जदयू नेता शाद अहमद बबलू अपने समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया. इस मौके पर जिले भर से आये जदयू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे. मौके पर राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने सबसे पहले पार्टी के नेता व कार्यकर्ता से परिचय किया. पार्टी संगठन पर विस्तार से चर्चा की. सभी कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना. इसके बाद विधान सभा वार पार्टी के नेता व कार्यकर्ता से अलग अलग बात की व उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने बताया कि कौन सी पार्टी किस विधान सभा से चुनाव लड़ेगी वो सभी दल आपस में बैठकर तय कर लेंगे. राष्ट्रीय महासचिव ने सर्किट हाउस अररिया में कार्यकर्ता से बैठक के बाद उन्होंने रानीगंज के कालाबलुआ व गुणवंती में ग्रामीणों को संबोधित किया. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के द्वारा विकास कार्यों के बारे में ग्रामीणों को संबोधित किया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, जदयू नेत्री शगुफ्ता अज़ीम, आफताब अजीम पप्पू , शाद अहमद बबलू, तारा, रेशम लाल पासवान, पूर्व मंत्री मंजर आलम, मो जियाउल्लाह, नगर महिला अध्यक्ष तसनीम कौसर, पूजा कुमारी, पवन मिश्रा, उमेश सिंह, रमेश सिंह, सुनील चंद्रवंशी, इमरान अज़ीम, शहबाज आलम, उपेंद्र मंडल ,नौशाद आलम के अलावा बड़ी संख्या में जदयू नेता मौजूद थे. 1

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version