अररिया. जदयू ने अररिया प्रखंड के मदनपुर पूर्वी पंचायत के कसैला गांव में गुरुवार की रात जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 19 साल के शासनकाल में कराये गये विकास कार्यों की जानकारी लोगों को दी गयी. जदयू नेता शाद अहमद बबलू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में बिहार को जंगल राज्य से मुक्त कराया ,और बिहार में सुशासन की सरकार दी. स्वच्छ व भयमुक्त बिहार बनाया. जनसंवाद कार्यक्रम के द्वारा बबलू ने कहा कि आज चमकता और आगे बढ़ता बिहार हम सब के सामने हैं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने सभी जाति समुदाय के लिए न्याय के साथ विकास किया है. आज शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क, पुल पुलिया रोजगार, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में विकास किया जो आज दिखता भी है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जो काम नीतीश कुमार ने किया किसी भी सरकार ने नहीं किया.
संबंधित खबर
और खबरें