मतदाता सूची से वंचित नहीं रहे एक भी नागरिक

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने पर हुई चर्चा

By RAHUL KUMAR SINGH | July 12, 2025 6:35 PM
an image

रामपुर दक्षिण में सीमांचल अधिकार मंच की बैठक संपन्न फारबिसगंज. प्रखंड के रामपुर दक्षिण पंचायत में स्थित मदरसा रहमानिया ननकार में सीमांचल अधिकार मंच द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद के अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत शत-प्रतिशत जनभागीदारी सुनिश्चित करने व इसकी सफलता को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. जिसमें मंच से जुड़े कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. इस बात पर गंभीर चर्चा की कैसे आम जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये, ताकि एक भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाये. मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान का अधिकार हमारे संविधान द्वारा प्रदत्त सबसे मजबूत लोकतांत्रिक हथियार है. हम सब की यह जिम्मेदारी है कि इस अधिकार से कोई वंचित नहीं रहे. हम विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जागरूक करने का संकल्प लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तक जागरूकता अभियान चलाना होगा. इसके लिए युवाओं की भागीदारी सबसे अहम है. मंच इस दिशा में जनजागरूकता रथ, ग्राम सभाएं. विशेष शिविरों का आयोजन करेगा. उन्हें आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देंगे. जिससे कोई भी व्यक्ति नामांकन, सुधार अथवा मतदाता सूची सत्यापन से वंचित न रह जाये. बैठक का समापन इस शपथ के साथ हुआ कि सीमांचल में हर नागरिक, हर वोट के सिद्धांत को जमीन पर उतारा जायेगा. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी. इस मौके पर मौलाना जब्बार नदवी, मुफ्ती याक़ूब, मुफ़्ती रशीद,आस मोहम्मद, रशीद जुनैद, मो जावेद अख्तर, असगर आलम, मौलाना फिरोज ,अशफ़ाक फ़ौजी, नोमान, मौलाना दानिश, कारी इरशाद, बाबर मुजाहिद सहित अन्य मौजूद थे. 2

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version