ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत

मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

By RAHUL KUMAR SINGH | July 13, 2025 8:35 PM
an image

परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के बाड़ी टोला रामपुर के समीप रविवार को सड़क हादसे में 45 वर्षीय उमेश ऋषिदेव की मौत हो गयी. सड़क किनारे बैठकर मुंह धो रहे उमेश ऋषिदेव की मौत एक अनियंत्रित लकड़ी लदा ट्रैक्टर के पलटने से दबने के कारण हो गयी. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना के बाद स्थानीय लोग व मृतक के परिजन मौके पर जमा हो गये. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. रानीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कनकलता ने बतया कि शव को कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. मृतक अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, तीन बेटे व चार बेटियों को छोड़ गये हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर अनियंत्रित वाहनों की वजह से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त सड़क पर सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है.5

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version