-5- प्रतिनिधि अररिया अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार पटना व बिहार राज्य हज समिति पटना द्वारा बुधवार को मदरसा इस्लामिया यतीम खाना अररिया में आजमीने हज के लिए दुआइया नशिस्त का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप के सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण सुबोध कुमार शामिल हुये. मौका पर इस वर्ष हज पर जाने वाले जिला के तमाम आजमीने हज को बुलाया गया था. जानकारी देते सुबोध कुमार ने बताया कि इस वर्ष अररिया से कुल 136 लोग हज के लिए जा रहे हैं. जिनमें कुल 55 महिलाएं शामिल हैं. मौके पर लोगों के सफल हज यात्रा के लिए सामूहिक दुआ की गई. साथ ही हज पर जाने वालों के टीकाकरण ,जरूरी कागजात,साथ ले जाने वाले सामान,हज के दौरान मक्का व मदीना में किए जाने वाले तमाम जरूरी अरकान के अलावा तमाम तरह की वहां पेश आने वाली जरूरतों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. इस अवसर पर मदरसा इस्लामिया यतीम खाना अररिया के हेड मौलवी मौलाना शाहिद आदिल कासमी ,मुफ्ती इनामुल बारी कासमी, मुफ्ती हुमायूं इकबाल ,मौलाना मोसव्वीर आलम नदवी चतुर्वेदी,अरशद अनवर अलिफ के अलावा अन्य लोगों ने भी हज से संबंधित जानकारी विस्तार से लोगों को दी. पहली बार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा इस तरह के आयोजन से आजमीने हज में खुशी देखी गयी. मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की लक्ष्मी झा अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें