भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के महथावा स्थित श्री दरवारी राय उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरु पूजन उत्सव सह समर्पण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया. यह कार्यक्रम संघ के छह प्रमुख उत्सवों में से एक है. जिसमें स्वयंसेवकों ने अपने गुरुत्व परंपरा के प्रति समर्पण भाव व्यक्त किया जाता है. कार्यक्रम की शुरुआत संघ गीत व ध्वज प्रणाम से हुई. भाजपा नेता नागेश्वर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह गुरु पूजन कार्यक्रम समाज को संस्कार, सेवा व समर्पण की शिक्षा देता है. आज की पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व परंपराओं से जोड़ने का यह एक सशक्त माध्यम है. कार्यक्रम में जिला सह बौद्धिक प्रमुख अजय कुमार राय ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ के मूल विचार, सामाजिक भूमिका व समर्पण की भावना पर प्रकाश डाला. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य किरण कुमारी, 20 सूत्री कार्यक्रम के सदस्य अशोक कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदौरिया, राजकुमार गुप्ता, रघुनंदन साह, शशिकांत राय, मिथिलेश राय सहित कई अन्य गणमान्य स्वयंसेवक व संघ पदाधिकारी मौजूद थे.6
संबंधित खबर
और खबरें