Home बिहार अररिया हंगामेदार रही पंसस की बैठक, निंदा प्रस्ताव पारित

हंगामेदार रही पंसस की बैठक, निंदा प्रस्ताव पारित

0
हंगामेदार रही पंसस की बैठक, निंदा प्रस्ताव पारित

8- प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड मुख्यालय सभा भवन में प्रमुख बीवी नरगिस बेगम की अध्यक्षता में गुरुवार को पंसस की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में बीडीओ परवेज आलम उपस्थित थे. बैठक में कृषि विभाग के बीएओ, बिजली विभाग के जेई, शिक्षा विभाग के बीइओ व सीडीपीओ के उपस्थित नहीं रहने पर उप प्रमुख लखीचंद प्रमाणिक ने निंदा प्रस्ताव पारित किया. वहीं मुखिया संघ अध्यक्ष रमेश यादव ने बैठक में पेक्स में मतदान के लिए मतदाताओं का नाम जोड़ने का मुद्दा उठाया. कहा कि मजरख पैक्स का राजस्व मौजा तो बौका मजरख है. लेकिन उसमें एक भी नाम मतदाता सूची में नहीं है, जो सरासर गलत है. उन्होंने बीडीओ से प्रस्ताव पारित कर बीसीओ से पैक्स चुनाव में मतदाता को जोड़ने का प्रस्ताव पारित कराया. वहीं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नलजल योजना की स्थिति काफी खराब रहने के कारण मुखिया परवेज आलम, रामदेव पासवान व उप प्रमुख मामला उठाया. पीएचइडी जेई बजरंगबली साहा ने कहा कि यह योजना 2020 का है. जबकि 2023 में यहां पर मेरा पदस्थापन हुआ है. सड़क निर्माण के कारण कई जगहों पर पाइपलाइन कट गया है. कई जगहों पर लो वोल्टेज के कारण मोटर लाेड नहीं ले पा रहा है. इसके अलावा बैठक में खाद व बीज का अधिक कीमत लेने का मामला को भी उठाया गया. वहीं कुचहा पंचायत के मुखिया पति इस्लाम उद्दीन ने आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने का मामला उठाया. व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेंद्र विश्वास ने सीएचसी सिकटी में दंत चिकित्सक के नहीं रहने का मामला को उठाया. मौके पर सीओ मनीष चौधरी, एमओ नवीन कुमार, मुखिया महेंद्र यादव, रामदेव पासवान, परवेज आलम, नीलम कुमारी, जैनूद्दीन, सहाब उद्दीन, पंसस बंदना देवी, कलावती देवी, सुमन कुमार झा सहित सभी मुखिया व पंसस के अलावा कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version