भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुआन में बुनियादी सुविधाओं की कमी व एमडीएम की गुणवत्ता में गिरावट को लेकर शुक्रवार को अभिभावकों का आक्रोश फूट पड़ा. दर्जनों की संख्या में एकत्र हुए अभिभावकों ने विद्यालय में प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में न तो साफ-सफाई का समुचित इंतजाम है व न ही बच्चों को एमडीएम नियमित रूप से उचित मात्रा व गुणवत्ता में दिया जा रहा है. बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में कई बार साफ-सफाई व पोषण की भारी कमी देखी गयी है. जिससे बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. प्रदर्शन कर रहे अभिभावक नीतू देवी, सुरेश मंडल, विपिन मंडल, दिलीप मंडल, दीनदयाल भगत, तेजनारायण मंडल, कृष्णनंदन मंडल, विजय मंडल, रुदियानंद मंडल, सोनू कुमार, महरगी मंडल, वकील मंडल, नीतीश, सुशील मंडल ने बताया हम अपने बच्चों को पढ़ने भेजते हैं. लेकिन यहां न तो सफाई है, न शौचालय की व्यवस्था व न ही ठीक से खाना दिया जा रहा है. वहीं एक अन्य अभिभावक संजय मंडल ने कहा कि विद्यालय में रखरखाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. प्रधानाध्यापक बालेश्वर रजक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एमडीएम मेनू के अनुसार हीं दिया जाता है. आज थोडी चुक हो गई होगी. मामले को लेकर बीडीओ शशिभूषण सुमन ने कहा कि शिकायत की जांच कराई जायेगी. यदि गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित शिक्षकों व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. 7
संबंधित खबर
और खबरें