स्कूल में अभिभावकों का किया स्वागत

आदर्श मवि में अभिभावक व शिक्षक संगोष्टी आयोजित

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 26, 2025 7:06 PM
an image

सिकटी. विभागीय निर्देश के अनुरूप सभी सरकारी विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का मुख्य थीम व्यावसायिक कौशल व स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण रखा गया था. संगोष्ठी का उद्देश्य बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही विभिन्न व्यावसायिक विकल्पों, कार्य-आधारित कौशल व जीवनोपयोगी दक्षताओं से अवगत कराने पर आधारित रहा, जिससे बच्चे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें. अभिभावकों से बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण के महत्व पर चर्चा की गयी. प्रधानाध्यापक आदर्श मध्य विद्यालय बरदाहा राजेश कुमार मिश्र की मौजूदगी में संगोष्ठी में पहुंचे अभिभावकों का स्कूलों में शिक्षकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. अभिभावकों का स्वागत गुलाब का फूल देकर किया गया. अभिभावक का मनोबल बढ़ाते हुए शिक्षकों ने उनके माथे पर तिलक लगाया व माला पहनाया. साथ ही फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया. संगोष्ठी में बच्चों की स्कूल में नियमित उपस्थिति व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति आदि पर चर्चा की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version