सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता रखें ध्यान: वीणा देवी

मुख्य पार्षद ने निर्माणाधीन सड़क का किया निरीक्षण

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 4, 2025 8:59 PM
an image

-21- फारबिसगंज.फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने शहर के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र छुआपट्टी से करीब 29 लाख रुपये की लागत से विधायक योजना से बन रही पीपीसी सड़क निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य पार्षद वीणा देवी ने सड़क की गुणवत्ता यथा बालू, सीमेंट व सड़क की चौड़ाई, लंबाई व मोटाई के बारे में संवेदक से आवश्यक जानकारी लेते हुए सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. निरीक्षण के बाद मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि उनकी मंशा है कि सड़क का निर्माण कार्य अच्छे तरीके से हो, ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी ना उठानी पड़े. उन्होंने संवेदक द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य से संतोष प्रकट किया. वहीं वार्ड के लोगों ने भी सड़क निर्माण कार्य को लेकर विधायक विद्यासागर केसरी के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर वार्ड पार्षद मनोज सिंह, पार्षद प्रतिनिधि अशोक फुलसरिया, संजय केशरी,प्रेम केसरी,आलोक अग्रवाल,संजीव जैन,सोनू साह,पवन शर्मा, मनोहर शर्मा, कुलदीप डागा,अमन अग्रवाल,रितिक फोगला,उपेंद्र राय, राहुल सेठिया सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version