
फारबिसगंज. बिहार राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की मासिक बैठक स्थानीय पेंशनर भवन में की गयी. इसकी अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने की. जबकि मंच संचालन संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान ने किया. सदस्यों ने बैठक में कहा कि बरसात का समय आ गया है लेकिन नगर परिषद द्वारा सड़क बनाने के लिए आवंटन भी प्राप्त है फिर भी सड़क नहीं बनायी जा रही है. पेंशनर समाज के सदस्यों ने चिंता जतायी. इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक फारबिसगंज के मुख्य शाखा प्रबंधक अपने सहयोगियों के साथ बैठक में सम्मिलित हुए. उन्हें बुके भेंट कर माला पहना कर सम्मानित किया. बैंक के शाखा प्रबंधक पेंशनरों के साथ हो रहे समस्याओं को निदान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा हर माह के 01 तारीख से 10 तारीख तक पेंशनर समाज के सदस्यों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर लगा दिया जायेगा. मौके पर दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है