पेंशनरों के खाते में राशि आते ही खिले चेहरे

आइसीडीएस कार्यालय में शिविर का आयोजन

By RAHUL KUMAR SINGH | July 11, 2025 6:52 PM
an image

कुर्साकांटा. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को लेकर गत दिनों मुख्यमंत्री ने प्रति माह मिलने वाली पेंशन 400 की जगह 11 सौ रुपये किया गया था. इसे लेकर जारी निर्देश का पालन करते हुए शुक्रवार को पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार आइसीडीएस कार्यालय में पेंशन लाभार्थियों को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. महिला पर्यवेक्षिका सत्यम कंचन ने बताया कि निर्देश था कि 11 जुलाई को शिविर का आयोजन कर पेंशन लाभार्थियों को मुख्यमंत्री का वीडियो को दिखाना है. इसके साथ ही पेंशन लाभार्थियों को पेंशन संबंधी आवश्यक जानकारी से अवगत कराना है. महिला पर्यवेक्षिका ने बताया कि लाभार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से लाभार्थियों को मुख्यमंत्री का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका से तैयार विभिन्न प्रकार के पेंशन योजना की जानकारी देते रंगोली बनाया गया. महिला पर्यवेक्षिका के अनुसार शुक्रवार को पूर्व से पेंशन योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 11 सौ रुपये भेजा गया. जिससे पेंशन लाभार्थियों में हर्ष व्याप्त है. इधर शिविर में पहुंचे वैसे लाभार्थी जिसका पेंशन आवेदन नहीं हुआ था. उससे विभिन्न प्रकार के पेंशन जिसमें दिव्यांगजन पेंशन, विधवा पेंशन, लक्ष्मी बाई पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन सहित अन्य शामिल पेंशन योजनाओं को लेकर जागरूक किया गया. इसके साथ ही नये पेंशन लाभार्थियों से पेंशन योजना में शामिल होने के लिए आवेदन के साथ जरूरी कागजात, बैंक खाता, एक फोटो, आधार कार्ड, पहचान पत्र के साथ आवश्यक कागजात लिया गया.2

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version