शस्त्र अनुज्ञप्ति का हुआ भौतिक सत्यापन

दो लोगों ने डीएम से की लाइसेंस बनाने की मांग

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 21, 2025 8:07 PM
feature

जोकीहाट. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारी जारी है. शनिवार को जोकीहाट थाना क्षेत्र के लाइसेंसी शस्त्र धारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन व अनुज्ञप्ति की जांच थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा व बीडीओ संयम राज ने की. शस्त्र धारियों में बागनगर के मोहनलाल यादव, जहानपुर गांव के शस्त्रधारी भवेश दत्त ठाकुर, बहारबाड़ी के सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश यादव, हाजी बसीर उद्दीन, घर धोबनिया, रामप्रसाद मंडल ,भोकराहा पंचायत हरदार, गिरिवर मंडल भोकराहा , शाहिद आलम लोखड़िया, पंचायत बारा इस्तबरार, कृष्ण लाल वर्णवाल गैरकी, प्रभु प्रसाद साह बारा इस्तबरार सहित अन्य लाइसेंस धारियों ने शस्त्रों का थाना में भौतिक सत्यापन कराया. गोविन्द लाल यादव के पुत्र मदन मोहन यादव व एनलाल यादव के पुत्र राम प्रसाद यादव ने लाइसेंस बनाने की मांग डीएम अनिल कुमार से की है. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने सुरक्षा के लिए शस्त्र अनुज्ञप्ति ली थी. पिता के निधन के बाद उनके पुत्र को अनुज्ञप्ति प्राप्ति का सरल प्रक्रिया होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने सुरक्षा कारणों से अनुज्ञप्ति प्राप्ति की मांग डीएम से की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version