देश के गिने चुने जिलों में शामिल होगा अररिया
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया और मेरा न्यू अररिया की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. अररिया जिले को पहले ही सुसज्जित मेडिकल कॉलेज और बेहतर सड़कों की सौगात मिल चुकी है और अब रेलवे के क्षेत्र में भी जिले को देश के चारों दिशाओं उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम से जोड़ा जा रहा है. यह अररिया को देश के गिने-चुने ऐसे जिलों में शामिल करता है जहां से चारों दिशाओं में सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जोगबनी-तमिलनाडु ट्रेन की मिली मंजूरी
प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वयं उन्हें फोन कर यह जानकारी दी कि जोगबनी-तमिलनाडु ट्रेन की मंजूरी मिल चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगस्त 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया दौरे पर आएंगे, जहां वे इस ट्रेन सेवा और अररिया-गलगलिया रेललाइन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे.
सांसद ने कहा कि अररिया को रेलवे हब बनाने के लिए उनके प्रयास लगातार जारी हैं और यह उपलब्धि सीमांचलवासियों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें: पटना मेट्रो को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, 15 जुलाई तक पूरा हो जायेगा यह काम