11 आरोपितों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

21 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण का आदेश, नहीं तो होगी कुर्की

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 5, 2025 8:43 PM
an image

एएसआइ राजीव रंजन हत्याकांड :39- प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआइ राजीव रंजन मल्ल मौत मामले को लेकर फुलकाहा थाना पुलिस ने फरार चल रहे 11 आरोपियों के घर सोमवार को कुर्की का इश्तेहार चिपकाया. ढोल नगाड़ों के साथ पुलिस आरोपी के घर पहुंची व ग्रामीणों के समक्ष इश्तेहार चिपकाकर 21 दिनों के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर देने का निर्देश दिया. बताया कि 21 दिनों के अंदर आत्मसर्पण नहीं करने की स्थिति आरोपी के घरों की पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती की जायेगी. इश्तेहार चस्पाये जाने का काम फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व बलों ने किया. एएसआइ राजीव रंजन मल्ल मौत मामले में 18 प्राथमिकी नामजद सात आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुका है. जबकि मामले में 11 आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. घटना के बाद एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुये गठित एसआइटी टीम ने फुलकाहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वार्ड संख्या एक निवासी ललित कुमार यादव, सुपौल जिला के भीमपुर वार्ड संख्या दो निवासी प्रभु कुमार यादव, नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैरा चंदा निवासी प्रमोद कुमार यादव, फुलकाहा मिर्जापुर निवासी शंभू यादव, नरपतगंज खैरा चंदा निवासी कुंदन यादव, ललन कुमार यादव व मुख्य आरोपी अनमोल यादव समेत सात आरोपी को गिरफ्तार किया था. जबकि जयदेव कुमार यादव, ओमप्रकाश कुमार यादव, पंकज कुमार यादव, गुड्डू कुमार, मिथुन कुमार, गुड्डू कुमार यादव, रंजीत कुमार यादव, रूपेश कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, गौरव कुमार फरार चल रहे हैं. मालूम हो कि फुलकाहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर चौक पर पिछले 12 मार्च की रात गांजा तस्कर अनमोल यादव को पकड़ने गई पुलिस के साथ असमाजिक तत्वों ने धक्का मुक्की करते हुए पुलिस गिरफ्त से अनमोल यादव को छुड़ा लिया था. धक्का मुक्की व मारपीट में एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत हो गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version