नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो दर्जन वारंटियों के घर इश्तेहार चिपकाया. जबकि इश्तिहार चिपकाने के बाद अगर 30 दिनों के अंदर आरोपी समर्पण नहीं करते हैं तो पुलिस टीम के द्वारा उनके घरों की कुर्की जब्ती की जायेगी. मालूम हो कि नरपतगंज के अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा नरपतगंज नगर पंचायत के मधुरा पश्चिम स्थित शिवनाथ मंडल पिता धनेश्वर मंडल के अलावा अलग-अलग गांव पहुंचकर दो दर्जन वारंटी के घर पहुंच कर पुलिस टीम के साथ इश्तिहार चिपकाया. हालांकि इश्तिहार चिपकाने के बाद जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ आरोपी के घर लग गयी. पुलिस ने सभी को इश्तिहार चिपकाते हुए अविलंब न्यायालय में समर्पण करने की बात कही. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दो दर्जन की संख्या में वारंटी को चिह्नित कर पुलिस टीम के द्वारा उनके घर पहुंच कर इश्तिहार चिपकाया गया है. जब इसके बावजूद भी 30 दिनों के अंदर समर्पण नहीं करते हैं तो सभी के घरों को चिह्नित कर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें