कुर्साकांटा. आगामी 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे पवित्र श्रावण मास को लेकर शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में तैयारी जोरों पर है. सुंदरनाथ धाम में संपूर्ण श्रावण मास को उत्सव की तरह मनाए जाने की परंपरा रही है. सुंदरी मठ न्यास समिति के सदस्य सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर को सजाने व व्यवस्था को लेकर दिन रात तैयारी में लगे रहते हैं. मालूम हो कि इस वर्ष श्रावण मास में चार सोमवारी है. जिसमें प्रत्येक सोमवारी को प्रातः काल गर्भ गृह की दैनिक पूजा अर्चना के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए गर्भ गृह सहित अन्य मंदिरों का पट खोल दिया जाता है. इसके साथ ही श्रावण मास में प्रत्येक सोमवारी को संध्या आरती का भव्य आयोजन किया जाता है. जिसमें भारी संख्या में शिव भक्त शामिल होते हैं. न्यास समिति के सदस्य एचके सिंह ने बताया कि फारबिसगंज के व्यवसायी रामकुमार केसरी द्वारा निर्मित चंद्रकूप से नल के माध्यम से जल की व्यवस्था की जा रही है.3
संबंधित खबर
और खबरें