प्राइवेट टीचर की नदी में डूबने से मौत

परमान नदी अवस्थित चचरी पुल पर हुआ हादसा

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 21, 2025 7:51 PM
feature

33- प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के हरियाली मार्केट समीप स्थित परमान नदी पर अवस्थित चचरी पुल को पार करने के दौरान एक प्राइवेट टीचर का पांव फिसलने पर नदी में डूबने से मौत हो गयी है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी वार्ड संख्या 23 निवासी अमित कुमार देव (22) पिता सुनील कुमार देव के रूप में की गयी है. वहीं घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. साथ ही जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर लोगों का तांता लगा रहा. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमित कुमार देव मंगलवार की दोपहर ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर से निकला था. देर रात तक घर न लौटने पर परिजन काफी चिंतित हो गये. अचानक से मंगलवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने परमान नदी के तट पर चचरी पुल के समीप अमित कुमार देव का शव देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर थाना पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, एएसआइ अंकुर, एएसआइ सुभाष प्रसाद सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच करने के बाद नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया व घटना मामले की जांच शुरू कर दी. इधर मृतक के चाचा प्रमोद देव ने बताया कि अमित का दिमागी संतुलन कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा था. जिसका इलाज डॉक्टर से कराया जा रहा था. बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह आसपास के बच्चों को होम ट्यूशन पढ़ाता था. परिजनों ने आशंका जताया कि चचरी पुल पार करते समय पैर फिसलने से अमित देव नदी में गिर गया होगा व गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने यह भी स्पष्ट किया कि मृतक अमित देव की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इस घटना ने क्षेत्र में चचरी पुल की सुरक्षा व रखरखाव पर सवाल खड़े किये हैं. इससे पूर्व में कुछ दिन पहले एक शव स्थानीय लोगों ने बरामद किया था. स्थानीय लोग लंबे समय से पुल की मरम्मत व मजबूती की मांग कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version