फारबिसगंज. मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर विकसित भारत का अमृतकाल, सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 11 साल कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को भाजपा बथनाहा मंडल की कार्यशाला मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, जिला मंत्री चंद्रकला राय शामिल हुए. कार्यशाला में बूथ सशक्तिकरण, सरकार की योजनाएं व नीतियां समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा विमर्श की गयी. आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल ने बताया 15 से 17 जून तक पंचायत स्तर पर चौपाल, आयुष्मान भारत योजना का पंजीकरण, 17 से 20 जून योग प्रशिक्षण व 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम मंडल स्तर पर आयोजित किये जायेंगे. 23 जून को पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम. 29 जून को मन की बात कार्यक्रम. 30 जून को हूल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.1——
संबंधित खबर
और खबरें