छात्रों को दें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा : कमिश्नर

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने दिये कई निर्देश

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 14, 2025 6:56 PM
an image

प्रमंडलीय आयुक्त ने प्लस टू राजकीयकृत उवि का किया निरीक्षण 22-प्रतिनिधि, अररिया बुधवार को पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने शहर के प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, भवन की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति व विद्यार्थियों की उपस्थिति सहित अन्य आवश्यक पहलुओं की गहन समीक्षा की. आयुक्त ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर कक्षा में पढ़ाई की वास्तविक स्थिति को देखा. छात्रों से सीधे संवाद भी किया. उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाये व विद्यार्थियों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जाये. निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने साफ-सफाई, पुस्तकालय, प्रयोगशाला व अन्य आधारभूत सुविधाओं की स्थिति पर भी ध्यान दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार कार्यों को प्राथमिकता देने और विद्यालय के समग्र विकास हेतु ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version