कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को चुनाव आयोग से जारी निर्देश का पालन करते हुए आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2025 मतदाता सूची का प्रारूप 05 का प्रकाशन किया गया. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि प्रारूप 05 का प्रकाशन कर दिया गया है. इसके साथ ही दावा आपत्ति प्राप्त करने को लेकर तिथि घोषित कर दी गयी है. जिसमें दावा आपत्ति लेने की तिथि 02 अगस्त 2025 से 01 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गयी है. इसे लेकर प्रखंड कार्यालय से दावा आपत्ति प्राप्त करने को लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. इस मौके पर बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, बीएलओ कार्तिकचंद ऋषिदेव, चंदन गिरी, हरिओम मंडल, मोहन कुमार सिंह, सौरभ झा, अरुण शुक्ल, कन्हैया लाल भारती, राजकुमार गुप्ता, सुनील कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें