योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर लाएं

प्रखंड स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 17, 2025 8:49 PM
an image

पलासी प्रखंड में प्रत्येक क्लस्टर में 50-50 हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती के मिले लक्ष्य की दी जानकारी पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के प्रखंड स्तरीय निगरानी समिति की बैठक बीडीओ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इस बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों का स्वागत किया गया. उसके पश्चात प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अभिषेक कुमार के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के बीच राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ हीं साथ पिछले बैठक में हुये निर्णय के प्रगति व पलासी प्रखंड में प्रत्येक क्लस्टर में 50-50 हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती के मिले लक्ष्य के बारे में जानकारी दी गयी. बीडीओ पलासी ने यह निर्देश दिया गया कि एक क्लस्टर एक पंचायत में ही पूर्ण किया जाये जिससे किसानों को ससमय व आसानी से प्रशिक्षण व सही जानकारी मिल पाये. इसके बाद प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के द्वारा पंचायतवार चयनित किसानों की सूची उपलब्ध किया गया. जिस पर समिति के सभी सदस्यों द्वारा सहमति जतायी गयी व कृषि सखी का भी चयन सर्वसम्मति से किया. बैठक के अंत में बीडीओ ने यह निर्देश दिया कि योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर लायें व सभी किसानों के बीच अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये. इस बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी पलासी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अभिषेक कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी प्रणव आनंद , प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हिमांशु कुमार, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी जीविका, कृषि समन्वयक दीपक कुमार साह, किसान हर्षवर्धन ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version