Home बिहार अररिया रायगंज ने बक्सर को किया पराजित

रायगंज ने बक्सर को किया पराजित

0
रायगंज ने बक्सर को किया पराजित

-3-प्रतिनिधि, अररिया तस्लीम उद्दीन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में सेवन स्टार फुटबॉल क्लब रायगंज व टाउन क्लब बक्सर के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. जिसने रायगंज बंगाल ने बक्सर बिहार की दो गोल के मुकाबले चार गोल से पराजित कर सेमी फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. अभी दो क्वाटर फाइनल मैच होना बाकी है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 जनवरी को इसी नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में खेला जायेगा. ये टूर्नामेंट सीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन की जयंती चार जनवरी से शुरू हुआ है. जिसमें बिहार ,बंगाल ,उत्तर प्रदेश व नेपाल की कुल सोलह टीम शामिल हो रही है. फाइनल में मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व आपदा मंत्री सह जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम शामिल होंगे. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारी व खिलाड़ी अहम भूमिका निभा रहे हैं. उद्घोषक के रूप में चांद आज़मी व सदरे आलम ने दर्शकों को आंखों देखा हाल सुनाया. मैच को खिलाने में बिहार पैनल के रेफरी लगातार सभी मैच को बेहतर तरीके से खिला रहे है. मौके पर पंकज पाठक ,हसन रेजा,विजय किशोर प्रसाद ,ललन सिंह के अलावा अन्य गणमान्य दर्शक मैच का आनंद लेते देखे गए .मैच में लगभग दस हजार दर्शक मौजूद थे. ,टूर्नामेंट का तीसरा क्वाटर फाइनल आज मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया व टाउन क्लब बांका के बीच खेला जायेगा. रायगंज बंगाल व कटिहार बिहार की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. मौके पर क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण ,सचिव इश्तियाक आलम ,जकी अख्तर अंसारी ,तंजील अहमद झुन्नू ,शादाब शमीम ,शकील अंसारी ,वकार अहमद मोहतसिम जुबैरी अब्दुल गफ्फार आदि मौजूद थे. मैन ऑफ द मैच का खिताब जॉन्टी मुरमुर को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version