रानीगंज पुलिस ने तीन आरोपित को किया गिरफ्तार

रानीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र की काला बलुवा पंचायत से पूर्व कांडों में फरार चल रहे तीन आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By RAHUL KUMAR SINGH | May 20, 2025 11:25 PM
an image

परवाहा. रानीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र की काला बलुवा पंचायत से पूर्व कांडों में फरार चल रहे तीन आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपितों में शराब मामले में फरार चल रहे काला बलुवा निवासी जितेंद्र शर्मा व फरार वारंटी आरोपितों में रोशन शर्मा व रूपेश शर्मा शामिल है. रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ————– जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, दर्जनों घायल भरगामा. प्रखंड की खुटहा बैजनाथपुर पंचायत अंतर्गत जहद गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर मंडल व आदिवासी दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गयी. घटना में लाठी-डंडे, रॉड व धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया. साथ ही गोली चलने की बात भी सामने आ रही है. घटना के संबंध में अनमोल मंडल ने भरगामा थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने 08 नामजद आरोपियों सहित करीब चार से पांच अज्ञात लोगों पर हमला करने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने सहित महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. 20 मई की दोपहर वे अपने परिजनों के साथ निजी भूमि पर बांसबारी में काम कर रहे थे. तभी आरोपित पक्ष के लोग लाठी, डंडा, कट्टा, लोहे की रॉड से लैस होकर वहां पहुंचे व हमला कर दिया. हमले में रुदल मंडल के 08 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार, लवकुश कुमार, गीता देवी व कई परिजन घायल हुए. जिनमें खुद अनमोल मंडल गंभीर रूप से जख्मी हैं. महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गयी व कई कीमती सामान भी छीन लिए गये. मारपीट व गोलीबारी की आवाज सुनकर जब अन्य ग्रामीण पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए. घटना की सूचना पर भरगामा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची व स्थिति को नियंत्रण में लिया. घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है. आवेदन में नामजद आरोपित में बबलू मुर्मू, तल्लू मुर्मू, बबलू सोरेन, डिबरा सोरेन, छोटा तल्लू, फुकरे मुर्मू, मनोज मुर्मू, मुन्ना सोरेन शामिल है. आवेदनकर्ता ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल गांव में तनावपूर्ण स्थिति है. पुलिस प्रशासन ने गश्ती बढ़ा दी है व मामले की जांच में जुटी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा एक पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. घटनास्थल पर विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version