नरपतगंज अंचल में काम पर वापस लौटे राजस्व कर्मचारी

25 दिनों से हड़ताल से कामकाज था ठप

By PRAPHULL BHARTI | May 30, 2025 7:31 PM
an image

-13-प्रतिनिधि, नरपतगंज अपनी मांगों को लेकर विगत 07 मई से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नरपतगंज अंचल के 13 राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे. शुक्रवार को नरपतगंज आंचल कार्यालय में सीओ रविंद्र कुमार के समक्ष सभी 13 राजस्व कर्मचारियों ने आकर अपना योगदान दिया. राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार राय ने बताया कि राजस्व कर्मचारियों को बिहार सरकार के राजस्व विभाग के सचिव से सोमवार को संघ द्वारा बातचीत किया जायेगा. जिसमें राजस्व कर्मचारी के मांगों को रखा जायेगा. अगर बातचीत सकारात्मक होती है तो सभी राजस्व कर्मचारी कार्य पर रहेंगे. अन्यथा हड़ताल पर जाने की बात कही. फिलहाल आजकल सर्वे का कार्य चल रहा है. जिस कारण लोग लगातार अंचल पहुंचकर राजस्व कर्मचारी के ऑफिस पहुंचते थे. लेकिन उन लोगों को मायूसी हाथ लगती थी. जानकारी देते हुए सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारियों के कार्य पर वापस लौटने से पेंडिंग पड़े कार्य समेत क्षेत्र के जमीन संबंधित कार्य सुचारू रूप से हो सकेंगे. बताया कि 13 कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपना योगदान दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version