फारबिसगंज. मंगनी लाल मंडल के राजद प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवी सह राजद के वरिष्ठ नेता डॉ क्रांति कुंवर पटना स्थित उनके आवास पर बुके भेंट कर उन्हें बधाई दी. डॉ क्रांति कुंवर ने राजद प्रदेश अध्यक्ष के साथ मुलाकात के दौरान उनसे फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र का वस्तु स्थिति व संगठन की मजबूती को ले कर विस्तृत रूप से चर्चा की. पटना से लौटने के बाद डॉ कुंवर ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई मुलाकात व वार्तालाप के दौरान आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर विधान सभा क्षेत्र में संगठन की मजबूती सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि मंगनी लाल मंडल जी को राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष का माहौल है उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से राजद संगठन को काफी मजबूती मिल रही है.11
संबंधित खबर
और खबरें