तेजस्वी के किये कामों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत

राजद के द्वारा मंगलवार को जिला राजद कार्यालय में सामाजिक न्याय को लेकर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 13, 2025 7:31 PM
an image

राजद ने किया सामाजिक न्याय को लेकर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन अररिया. राजद के द्वारा मंगलवार को जिला राजद कार्यालय में सामाजिक न्याय को लेकर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मुख्य रूप से अररिया विधान सभा के अलावा रानीगंज ,फारबिसगंज विधान सभा के राजद नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश महासचिव बदरे आलम, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद, राजद विधायक ललित यादव शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने की. मौके पर उन्होंने सामाजिक न्याय विषय पर आयोजित परिचर्चा के विषय में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजद का संगठन बूथ, गांव, पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर तक काफी मजबूत है. जरूरत इस बात की है कि बूथ मैनेजमेंट और वोट के दिन हमारी भूमिका क्या होनी चाहिए. बूथ स्तर पर हमारी व्यवस्था पूरी तरह हर स्तर से मजबूत होनी चाहिए. साथ ही चुनाव के दिन हर वोटर व एजेंट पूरी तरह सजग रहें. क्योंकि हमारा विपक्षी इस मामले में दबाव की राजनीति कर हमारे एजेंट को कमजोर करने का काम करती है. ऐसे में जब वोट हमारा है तो दूसरे लोग इसको अपने पक्ष में न कर सके इसके लिए सजग रहने की जरूरत है. प्रदेश महासचिव बदरे आलम ने कहा कि आज भी बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी है. हमारे विधायक भी सबसे ज्यादा संख्या में है. जिसे बरकरार रखना और अधिक सीटों पर आगामी विधान सभा में जीत हासिल करना पार्टी का निर्णय है. इसे लेकर राजद के द्वारा कम अवधि में जो तेजस्वी यादव ने काम करके दिखाया है. उसको जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद, आयुष अग्रवाल, मयंक कुमार, मनोज विश्वास आदि नेताओं ने कहा कि बिहार में चुनाव के बाद तेजस्वी यादव की सरकार बनना तय है. सरकार बनते ही माई, बहिन मान योजना अंतर्गत सभी महिला के खाते में हर माह पच्चीस सौ रुपये भेजा जायेगा. पेंशन योजना की राशि चार सौ से बढ़ाकर पंद्रह सौ रुपये कर दिया जायेगा. साथ ही स्मार्ट मीटर को पूरी तरह हटाकर दो सौ यूनिट सभी को बिजली उपलब्ध कराई जायेगी. मौके पर लवली नवाब, कमाले हक, मीर रज्जाक, मुश्ताक रूमी एवं अन्य नेता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version