सदर अस्पताल सहित पिठौरा व केसर्रा एचडब्ल्यूसी को मिला राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण
मूल्यांकन में सदर अस्पताल को मिला 85 फीसदी अंक
By MRIGENDRA MANI SINGH | April 28, 2025 8:21 PM
15- प्रतिनिधि, अररियासदर अस्पताल सहित जिले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत पिठौरा व जोकीहाट के केसर्रा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है. गौरतलब है कि इससे पूर्व फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर एचडब्ल्यूसी को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त हो चुका है. इस तरह जिले में अब राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की संख्या 03 हो गई है. प्रमाणीकरण के उद्देश्य से हाल ही में राज्यस्तरीय विशेष टीम द्वारा सदर अस्पताल सहित पिठौरा व केसर्रा एचडब्ल्यूसी का मूल्यांकन किया गया था. मूल्यांकन के नतीजों के आधार पर राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण के लिये तीनों स्वास्थ्य संस्थानों का चयन किया गया है.
मूल्यांकन में सदर अस्पताल को मिला 85 प्रतिशत अंक
राज्यस्तरीय मूल्यांकन में जहां सदर अस्पताल को 85 फीसदी अंक हासिल हुआ है. वहीं नरपतगंज के पिठौरा एचडब्ल्यूसी को 76 व जोकीहाट के केसर्रा वेलनेस सेंटर को 75 अंक प्राप्त हुए हैं. जांच टीम दोनों एचडब्ल्यूसी के मूल्यांकन के क्रम में 08 कंसर्न एरिया- क्वालिटी मैनेजमेंट, पेसेंट इनपुट, सपोर्ट सिस्टम, क्लीनिकल सर्विसेस, इंफेक्शन कंट्रोल, प्रेगनेंसी एंड चाइल्ड बर्थ केयर, कम्यूनिकेबल डिजीज सहित अन्य सुविधाओं की जांच करते हुए स्वास्थ्य संस्थान में बिजली, पानी, पेयजल, पेसेंट वेटिंग एरिया का गहनता पूर्वक अवलोकन करते हुए इसके आधार पर स्कोरिंग की गई. टीम द्वारा किए गए स्कोरिंग के आधार पर दोनों एचडब्ल्यूसी को राज्यस्तरीय प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है. इसी तरह सदर अस्पताल के ओपीडी, पैथोलॉजी, ब्लड सेंटर, जनरल एडमिन, लेबर रूम, मैटरनिटी वार्ड, मैटरनिटी ओटी विभाग के प्रमाणीकरण को लेकर किए मूल्यांकन में सदर अस्पताल को कुल 85 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. इसमें पैथोलॉजी सेवाओं को 96 फीसदी, ब्लड बैंक को 89 फीसदी, लेबर रूम को 83 फीसदी, मैटरनिटी वार्ड को 79 फीसदी व समग्र रूप से सदर अस्पताल को 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने सदर अस्पताल सहित पिठौरा व केसर्रा एचडब्ल्यूसी को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने इस उपलब्धि को स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों के सामूहिक प्रयास का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि इसी लगन व मेहनत के दम पर जिले के अन्य संस्थानों को एनक्वास के निर्धारित मानकों के अनुरूप तैयार करना विभाग की प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .