मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष बने सलीम परवेज

लोगों ने दी बधाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 8, 2025 7:07 PM
feature

अररिया. बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड, पटना के अध्यक्ष के रूप में सलीम परवेज की पुनर्नियुक्ति पर अररिया के सामाजिक कार्यकर्ता मो जसिमुद्दीन ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्हें दिली मुबारकबाद दी है۔ उन्होंने कहा कि यह फैसला मदरसा शिक्षा से जुड़े शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों के लिए आशा व विश्वास का संचार करने वाला है. मो जसिमुद्दीन ने कहा मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि सलीम परवेज साहब न केवल एक कुशल प्रशासक हैं, बल्कि अत्यंत न्यायप्रिय, सरल स्वभाव व संवेदनशील इंसान भी हैं. मैंने उन्हें करीब से देखा है.वे हमेशा निष्पक्षता, ईमानदारी व इंसाफ के साथ काम करते हैं. जमीनी हकीकत को समझते हुए फैसले लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सलीम परवेज साहब की पिछली कार्यावधि में मदरसा बोर्ड में जो सुधारात्मक पहल व सकारात्मक बदलाव देखने को मिले. वे उनकी नेतृत्व क्षमता सराहनीय है. उनकी कार्यशैली में पारदर्शिता, कर्मठता व उद्देश्यपूर्ण सोच साफ नजर आती है. पूर्व विधान पार्षद व जदयू के वरिष्ठ नेता सलीम परवेज़ की अगुवाई में मदरसा शिक्षा व्यवस्था व अधिक सशक्त, व्यवस्थित व आधुनिक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ेगा. जिला के तमाम मदरसा के शिक्षकों ने उन्हें पुनः दूसरी बार अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version