फारबिसगंज. शहर के केसरी मोहल्ला निवासी व्यवसायी संजय केसरी व मीरा केसरी के पुत्र संस्कार केसरी ने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. जानकारी अनुसार छात्र संस्कार केसरी ने प्राथमिक शिक्षा फारबिसगंज में प्राप्त की, जबकि 10वीं की परीक्षा भागलपुर स्थित डीपीएस भागलपुर से पास करने के बाद 12वीं जेवीएम श्यामली रांची से किया. उन्होंने स्नातक व सीए में एक साथ दाखिला लेकर परीक्षा पास किया. बताया जाता है कि छात्र संस्कार के छोटे भाई शशांक केसरी भी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के कारोबार में हाथ बटाते थे. छात्र संस्कार के सीए परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर स्थानीय विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, राम कुमार केसरी, कपिल केसरी, ओम प्रकाश केसरी, प्रेम केसरी, पिंटू केसरी, मनसुख केसरी, कन्हैया केसरी, अजय केसरी, मोती लाल शर्मा, पवन कंदोई, हरिनारायण सिंह, देवेंद्र सिंह, पार्षद मनोज सिंह, बेबी राय, विजेंदर राय सहित अन्य ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
संबंधित खबर
और खबरें