Home बिहार अररिया वाणी में सत्यता का संचार करता है सत्संग: स्वामी बिमलानंद जी महाराज

वाणी में सत्यता का संचार करता है सत्संग: स्वामी बिमलानंद जी महाराज

0
वाणी में सत्यता का संचार करता है सत्संग: स्वामी बिमलानंद जी महाराज

-16- प्रतिनिधि, अररिया अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के दियारी पंचायत के मजगामा गांव वार्ड संख्या 04 में आयोजित दो दिवसीय संतमत का विराट सत्संग रविवार की शाम को समापन हो गया. इस सत्संग में परम पूज्य महर्षि मेंहीं महाराज के शिष्य परम पूज्यपाद स्वामी बिमलानंद जी महाराज उर्फ कृष्णानंद जी सहित अन्य संत महात्माओं ने प्रवचन किया. सिंहेश्वर स्थान से आये स्वामी बिमलानंद जी महाराज ने कहा कि सत्संग ही एक मात्र उपाय है, मोक्ष प्राप्ति का, यदि आप जीवन में शांति चाहते हैं तो सत्संग में बैठना सीखें. सत्संग से ज्ञान, भक्ति व आत्मिक विकास होता है. सत्संग से आत्मा शुद्ध होती है व हम अपनी अंतरात्मा से जुड़ते हैं. सत्संगति मूर्खता को हर लेती है. वाणी में सत्यता का संचार करती है. दिशाओं में मान सम्मान को बढ़ाती है, चित्ता में प्रसन्नता को उत्पन्न करती है व दिशाओं में यश को विकीर्ण करती है. सत्संग में प्रवचन सुनने के लिए हजारों की संख्या में सत्संग प्रेमी पहुंचे. वहीं वार्ड नंबर संख्या 04 पृथ्वी नगर आश्रम के बाबा धीरज ब्रह्मचारी ने कहा कि पहली बार यहां इस तरह का संतमत का विराट सत्संग का आयोजन हुआ है. उन्होंने कहा कि समस्त ग्रामवासी के सहयोग से इस विशाल सत्संग का सफल आयोजन हो सका है. सत्संग में स्वामी बिमलानंद जी महाराज के अलावा भी मनराज बाबा, सुधीर बाबा, चंद्रानंद बाबा आदि ने भी अपने प्रवचन में अध्यामिक व सत्संग के बारे विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सत्संग प्रेमी धीरज ब्रह्मचारी, पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रदीप मंडल, जनार्दन मंडल, बेचन मंडल, विपिन पासवान, विकास कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय रहे. समापन समारोह में जिला परिषद प्रतिनिधि लालू यादव सहित पंचायत के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version