डॉ प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती पर विज्ञान मेला आयोजित

सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान मेला आयोजित

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 1, 2025 7:10 PM
an image

फारबिसगंज. महान वैज्ञानिक डॉ प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती पर विद्या भारती विद्यालय सुलोचना देवी डॉ डीएल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कटहरा फारबिसगंज में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. विज्ञान मेला के मुख्य अतिथि अध्यक्ष राम प्रकाश प्रसाद मौजूद थे. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त डीपीओ सह उपाध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद मंडल विशेष रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर भैया बहनों ने डॉ राय के भारतीय विज्ञान को दिये योगदान पर आयोजित चर्चा में हिस्सा लिया. जिसमें कक्षा आठवीं के भैया बहनों में मोली, सहज, आयुषी, आरूषी, राजनंदनी, सप्तम से रागिनी, मनीषा, अंश राज, मंजीत, आदि दर्जनों प्रतिभागी भैया बहन भाग लिया. उपाध्यक्ष ने कहा कि डॉ प्रफुल्ल चंद्र राय महान वैज्ञानिक होने के साथ ही पूर्ण मानवीय दृष्टिकोण रखने वाले महामानव थे. वे हमेशा गरीबों के प्रति दर्द व उनकी शिक्षा को लेकर चिंतित रहते थे. भारती त्रिवेदी ने कहा कि हमारे जन्म के समय से लेकर वैज्ञानिक चिंतन का प्रादुर्भाव हमारे मन मस्तिष्क पर हो जाता है जो हमें बाल्यकाल से ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करता है. इस मौके पर सह सचिव कर्नल दास, प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार, विषय प्रमुख सह मीडिया प्रभारी आचार्य अजय कुमार राय, संतोष कुमार दास, अरविंद कुमार, रिया कुमारी, शबनम देवी, सुषमा कुमारी, अनिल कुमार , विनोद कुमार राय, अशोक कुमार राय, अखिल कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version