भरगामा. थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ पड़ोसी युवक ने शादी का प्रलोभन देकर लगातार दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि जब वह पांच माह की गर्भवती हो गयी, तो प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया. मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने भरगामा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता के पिता ने बताया कि वे मजदूरी के लिए अक्सर पंजाब में रहते हैं. इसी दौरान गांव में रह रही उनकी नाबालिग पुत्री को पड़ोस का युवक ने बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देते हुए कई महीनों तक उसका यौन शोषण किया. इस दौरान लड़की गर्भवती हो गयी. पंजाब से लौटने के बाद जब पिता को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपित युवक के परिजनों से संपर्क कर विवाह की बात की. लेकिन युवक के परिवार ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया व टालमटोल करते रहे. इसके बाद गांव में ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायत भी बुलाई गयी, लेकिन आरोपी पक्ष ने लड़की को स्वीकार करने से साफ इंकार कर दिया. पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने भरगामा थाना के साथ-साथ जिला कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पीड़िता को सदर अस्पताल अररिया ले जाकर मेडिकल जांच कराई गयी. जहां डॉक्टरों ने पांच माह की गर्भावस्था की पुष्टि की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कांड का अनुसंधानकर्ता रुपा कुमारी को बनाया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें