श्रीराम सेना ने किया भंडारे का आयोजन

एक हजार से अधिक लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 12, 2025 6:17 PM
an image

43- प्रतिनिधि,फारबिसगंज फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित अंजनी नंदन ठाकुरबाड़ी में श्रीराम सेना ने साप्ताहिक भंडारे का आयोजन किया. भंडारा आरंभ होने से पहले ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर भारत माता की आरती करने के बाद भंडारा आरंभ किया गया. इस मौके पर श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय का बदला है व पाकिस्तान को सीख मिलना जरूरी है. आयोजन को लेकर श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ डिंपल चौधरी ने कहा कि साप्ताहिक भंडारे में राजमा चावल का भोग लगाया गया. कहा कि आज के भंडारा में एक हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. भंडारा में श्रीराम सेना के उपाध्यक्ष अमित कुमार उर्फ डिंपल चौधरी, भवेश कश्यप, वरिष्ठ सहयोगी नवीन भगत, अरुण सिंह, विशाल देव, रंजन सरदार, राजा राज,अशोक भगत, गजेंद्र गुप्ता, चंदन जयसवाल, गौरव फोटॉग्राफर, बिनोद मंडल, अमन भगत, प्रेम यादव, राहुल साह, अमन राय, सुहानी सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version