फारबिसगंज. स्थानीय संस्था पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब ने शहर के बंगाली टोला वार्ड संख्या 24 निवासी सुश्री सिद्धि कुमारी को गीत संगीत में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए मां शारदे प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया. क्लब के उपाध्यक्ष सह हिंदी सेवी अरविंद ठाकुर, संस्थापक विनोद कुमार तिवारी और संगीत शिक्षिका संगीता झा स्थानीय बंगाली टोला स्थित शैलेंद्र कुमार झा व नेहा झा के निवास स्थान पर पहुंच कर उनकी सुपुत्री सुश्री सिद्धि कुमारी को मां सरस्वती की तस्वीर, पाठ्य सामग्री आदि प्रदान कर शुभकामनाओं के साथ मां शारदे प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. इस अवसर पर सिद्धि कुमारी ने कुछ गीत सुना कर उपस्थित सज्जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें