सिकटी. सिकटी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 2040 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य तीन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. गिरफ्तार शराब तस्कर मिथिलेश कुमार राम पिता विशन लाल राम मालद्वार कोढेली, थाना पलासी का निवासी है. सिकटी थाना के एएसआइ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि सिकटी पुलिस ने फुटानी चौक गश्ती कर रहा था. तभी थानाध्यक्ष द्वारा निर्देश मिला कि धत्ता चौक से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है. उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए जब पुलिस की टीम धत्ता वार्ड संख्या तीन के पास पहुंची तो देखा कि चार बाइक नेपाल की तरफ से आ रहा है. जवानों द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया. लेकिन सभी बाइक सवार तेज गति से गांव की तरफ भागने लगे. टीम द्वारा एक बाइक सवार को दबोच लिया. बाइक की तलाशी लेने पर 2040 बोतल नेपाल शराब बरामद हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें