Home बिहार अररिया लापरवाही मामले में शिक्षिका निलंबित

लापरवाही मामले में शिक्षिका निलंबित

0
लापरवाही मामले में शिक्षिका निलंबित

नरपतगंज. डीईओ संजय कुमार ने नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय विद्यानंद यादव टोला की शिक्षिका खुशबू कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रखंड संसाधन केंद्र जोकीहाट में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. यह आदेश डीइओ ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर किया है. शिक्षिका पर विद्यालय में कदाचार के आरोप में यह कार्रवाई की गयी. बताया गया है कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विद्यानंद यादव टोला वार्ड संख्या 08 में कार्यरत शिक्षिका खुशबू कुमारी का छात्र-छात्राओं के प्रति व्यवहार संतोष-प्रद नहीं पाया गया था. ग्रामीणों के आरोप की गहनता से जांच विभाग ने की. सभी आरोप सत्य पाये गये. जिसको लेकर विभाग ने लापरवाही के रूप में व आचरण को दर्शाया है. इस आलोक में शिक्षिका खुशबू कुमारी को डीइओ के ज्ञापांक 888 दिनांक 01 जुलाई 2025 के द्वारा निलंबित करते हुए 117 कार्य दिवस के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र जोकीहाट में प्रतिनियुक्ति किया गया. प्रतिनियुक्ति अवधि में शिक्षिका को जीवन यापन भत्ता ही देय होने की बात कही गयी है. बताया जा रहा है कि शिक्षिका खुशबू कुमारी नियोजित शिक्षक के रूप में विद्यालय में विगत 26 फरवरी 2022 को पंचायत शिक्षिका के पद पर इस विद्यालय में नियुक्त हुई थी. नियुक्ति के बाद सिर्फ चार माह तक ड्यूटी किया. उसके बाद 02 जुलाई 2022 से लगभग 19 माह तक अनाधिकृत रूप से विद्यालय में अनुपस्थित रही. इस मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा डीइओ सहित कई वरीय अधिकारी को आवेदन दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version