अररिया. गत 26 से 27 जुलाई को मुजफ्फरपुर में आयोजित पांचवें बिहार राज्य थांगटा प्रतियोगिता में अररिया कॉलेज के छात्र-छात्राओं के दमदार प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य डॉ रामदयाल पासवान ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया. मौजूद खिलाड़ियों में ईशा कुमारी, संध्या रानी, प्रियंका कुमारी, ज्योति कुमारी, खुशबू कुमारी, दिवाकर कुमार व कोच संतोष कुमार मौजूद रहे. वहीं निवर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक व खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा बच्चों के कठिन प्रयासों को सराहा गया. साथ ही आगामी राष्ट्रीय खेल में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी गई. बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोवा में खेला जाना है. जिसमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई. साथ ही साथ प्रधानाचार्य ने घोषणा किया कि सभी खिलाड़ियों को आगामी 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सार्वजनिक मंच से पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर अररिया कॉलेज के शिक्षकगण व कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें