आरोपियों ने की पीटाई नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पलासी पंचायत अंतर्गत वार्ड 11 डुमरिया गांव में लगातार मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजने का विरोध करना पिता-पुत्र को महंगा पड़ गया. पांच की संख्या में पहुंचे आरोपियों ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. घायलों में पलासी पंचायत के वार्ड संख्या 11 डुमरिया निवासी अनीता देवी, रजानंद दास व अरुण कुमार बताया जा रहा है, नरपतगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी में अनीता देवी ने बताया कि मेरा पुत्र के मोबाइल पर गांव के हीं अभिषेक कुमार द्वारा लगातार अश्लील फोटो भेजा करता था, जब इसका विरोध किया तो गाली गलौज धमकी दिया गया, इतना हीं नहीं जब डुमरिया वार्ड 11 के समीप पहुंचकर मेरा पुत्र ने पूछा कि इस तरह क्यों कर रहें हो तो इसके बाद अभिषेक कुमार, रवि कुमार, अमर कुमार सहित पांच की संख्या में पहुंचे आरोपियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दिये गये आवेदन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें